दुनिया में मुस्कुरा रहा है लिरिक्स | Duniya Me Muskura Raha Tera Ye Das Hai Lyrics

Duniya Me Muskura Raha Tera Ye Das Hai Lyrics

Duniya Me Muskura Raha Tera Ye Das Hai Lyrics In Hindi

दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास न,
आंसू भी इतने पास न,
जितना तू पास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है ||

जीवन बना दिया प्रभु,
तुमने ग़रीब का,
पासा पलट के रख दिया,
मेरे नसीब का,
जीवन में जो चमक रहा,
जीवन में जो चमक रहा,
तेरा प्रकाश है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है ||

खामोश हैं मुसीबतें,
कुछ भी न है फ़िक्र,
जीवन में जबसे चल रहा,
तेरा प्रभु ज़िक्र,
चलती हैं तुमसे धड़कनें,
चलती हैं तुमसे धड़कनें,
तुझसे ही सांस है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है ||

नज़रों का खेल सांवरे,
तुमने सीखा दिया,
जग में जो जिसको ढूंढ़ता,
उससे मिला दिया,
नौकर बना कपिल प्रभु,
नौकर बना कपिल प्रभु,
और मालिक तू ख़ास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है ||

दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास न,
आंसू भी इतने पास न,
जितना तू पास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है ||

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now