श्याम सांवरे खाले चूरमा लिरिक्स | Shyam Saanware Khale Churma Lyrics

Shyam Saanware Khale Churma Lyrics

Shyam Saanware Khale Churma Lyrics In Hindi

श्याम सांवरे खाले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर,
श्याम सांवरे खाले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर ||

बड़े प्यार ते हमने बनाया,
घी में जमा हां चूर कर,
भोग लगाने आजा तू,
कर दे बस थोड़ी सी महर ||

श्याम सांवरे खाले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर,
श्याम सांवरे खाले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर ||

तेरे दर्श की खातिर मैं तो बाबा,
बड़ा उतावला हो रहा,
तेरी यादां में खो के मैं तो,
जन्नत के मैं सो रहा,
जब लगे तू ना आवेगा,
कोन्या छोड़ूं तेरी डगर ||

श्याम सांवरे खा ले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर,
श्याम सांवरे खाले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर ||

भोला भाला भगत तेरा सु,
छोटी सी कृपा तू कर दे,
खाली पड़ी है झोली मेरी,
दया भाव ते आज भर दे,
आस लगा के बैठ्या सु,
पूरी कर दे पूरी मेरी कसर ||

श्याम सांवरे खा ले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर,
श्याम सांवरे खाले चूरमा,
एक बार आके मेरे घर ||

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now