अंदर बैठे हैं कन्हैया बाहर बैठी तुलसा मैया लिरिक्स | Andar Baithe Hain Kanhaiya Bahar Baithi Tulsi Maiya Lyrics

Andar Baithe Hain Kanhaiya Bahar Baithi Tulsi Maiya Bhajan Lyrics In Hindi
अंदर बैठे हैं कन्हैया,बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया,
तुलसा इसे पहन तुलसा ||
कैसे पहनूँ रे कन्हैया,
राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी,
यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया ||
मैं कंगन ल्याया तुलसा,
इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया,
राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी,
यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया ||
मैं पायल ल्याया तुलसा,
इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया,
राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी,
यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया ||
मैं साड़ी तुलसा,
इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया,
राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी,
यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया ||
मैं चुनरी ल्याया तुलसा,
इसे ओढ़ दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया,
राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी,
यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया ||
मैं टीका ल्याया,
तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया,
राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी,
यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया,
बाहर बैठी तुलसा मैया ||