हमारा मन राधा ले गई रे लिरिक्स | Hamaro Man Radha Le Gai Re Lyrics

Hamaro Man Radha Le Gai Re Lyrics

Hamaro Man Radha Le Gai Re Lyrics In Hindi

हमारा मन राधा ले गई रे,
राधा ले गई, राधा ले गई,
राधा ले गई रे,
हमारो मन राधा ले गई रे ||

गहरी गहरी वन की छाया,
वहां पर चर रही मेरी गाय,
नैनों के वो तीर चला के,
नैनों के वो तीर चला के,
घायल कर गई रे,
हमारो मन राधा ले गई रे ||

मधुबन में मैं गाय चराऊं,
मीठी मीठी बंसी बजाऊं,
बरसाने की चतुर गुजरिया,
बरसाने की चतुर गुजरिया,
दिल में उतर गई रे,
हमारो मन राधा ले गई रे ||

मैं भोला वो चतुर गुजरिया,
एक दिन मेरी पकड़ी उंगलियां,
बातों ही बातों में बंसी,
बातों ही बातों में बंसी,
लेके खिसक गई रे,
हमारो मन राधा ले गई रे ||

मैया में बरसाने जाऊं,
वहां से अपनी बंसी लाऊं,
बंसी के बिना गाय मेरी,
बंसी के बिना गाय मेरी,
यहां वहां भागे रे,
हमारो मन राधा ले गई रे।।
राधा के बिना चैन न पाऊं,
बंसी में मैं राधे राधे गाऊं,
बनवारी कहे हाथ जोड़ के,
बनवारी कहे हाथ जोड़ के,
हृदय में बस गई रे,
हमारो मन राधा ले गई रे ||

हमारा मन राधा ले गई रे,
राधा ले गई, राधा ले गई,
राधा ले गई रे,
हमारो मन राधा ले गई रे ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now