राम नाम से जगमग है लिरिक्स | Ram Naam Se Jagmag Hai Lyrics

Ram Naam Se Jagmag Hai Lyrics in Hindi
* वो कितने धनवान धनी जो,राम के दर्शन पाते हैं,
वो कितने धनवान धनी जो,
राम के दर्शन पाते हैं,
हाँ सीता के राम रमैया,
नैया पार लगते हैं ||
* वो कितने धनवान धनी जो,
राम के दर्शन पाते हैं,
वो कितने धनवान धनी जो,
राम के दर्शन पाते हैं,
हाँ सीता के राम रमैया,
नैया पार लगते हैं ||
* नाम से तेरे काम हो मेरा,
हो जीवन से दूर अँधेरा,
ओ मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है,
मेरे घर का कोना-कोना ||
* राम नाम से जगमग है,
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर,
चारों धाम सा जगमग है,
मेरे घर का कोना कोना ||
* राम नाम से जगमग है,
राम नाम से जगमग है,
कौशल्या की ममता भी तो,
राम नाम पर बरसो रोई,
कौशल्या की ममता भी तो,
राम नाम पर बरसो रोई ||
* चौदह बरस जो जागी रातें,
उस ममता की आँख ना सोई,
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाई पर वचन ना जाई ||
* मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है,
मेरे घर का कोना-कोना,
राम नाम से जगमग है,
मेरे घर का कोना-कोना ||
* राम नाम से जगमग है,
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर,
चारों धाम सा जगमग है,
मेरे घर का कोना कोना ||
* राम नाम से जगमग है,
राम नाम से जगमग है,
सबरी खिलायी बेर मन से,
अहिल्या कर गई प्रभु चरण से ||
* ओ सबरी खिलायी बेर मन से,
अहिल्या कर गई प्रभु चरण से,
तुलसीदास अमर पद गाये,
वाल्मिकी हरि कथा सुनायें ||
* मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है,
मेरे घर का कोना-कोना,
राम नाम से जगमग है,
मेरे घर का कोना-कोना ||
* राम नाम से जगमग है,
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर,
चारों धाम सा जगमग है,
मेरे घर का कोना कोना ||
* राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है,
जगमग है,
राम नाम से जगमग है,
जगमग है,
राम नाम से जगमग है,
जगमग है ||