यशोदा तेरे लाला ने माटी खाई लिरिक्स | Yashoda Tere Lala Ne Mati Khai Lyrics

Yashoda Tere Lala Ne Mati Khai Lyrics In Hindi
* यशोदा तेरे,लाला ने मिट्टी खाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई,
दौड़ मेरे साथ खेले,
नहीं दूर खेलने को जाय ||
* एक दिन मैं भी,
वाके पास में पहुँचा जाय,
देखें तो वहां ढेले में से,
तोड़ तोड़ मिट्टी खाय ||
* मैंने तो कही कि तेरी,
मैय्या से कहूँगा जाय,
तो पुनि करत लड़ाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई ||1||
* श्रीदामा की बात,
सुन माता ने बुलाये कान्ह,
सांची तो बतादे कान्हा,
कहां से सीखो मिट्टी खान ||
* तेरी जो हैं सभी बात,
कह गये ग्वाल बाल,
मारूंगी तमाचा तेरे,
मुख को करूंगी लाल ||
* फाड़ के दिखादे मुख,
ऐसी मेरी बात मान,
मो को बहुत खिझाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई,
दौड़ मेरे साथ खेले,
नहीं दूर खेलने को जाय ||2||
* तेरी कसम मैय्या मेरी,
मिट्टी मैंने खाई नाहि,
श्रीदामा ने छाछ मांगी,
मैंने सो दई है नाहि ||
* दी न छाछ एक घूंट,
ताही ते गयो है रूठ,
मेरी तो लगाई मैया,
तो सों आन झूठ मूठ ||
* मिलेगो श्रीदामा बाके,
मारू एक मुक्का तान,
झूठी आन बनाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई,
दौड़ मेरे साथ खेले,
नहीं दूर खेलने को जाय ||3||
* माता के दिखाने को जब,
फाड़ो है मुखारबिन्द,
दीखें नव खण्ड जिसमें,
सातों द्वीप सातो सिंधु ||
* पृथ्वी आकाश नभ तारे,
अरु इन्द्रयान,
कृष्ण कन्हाई की,
विचित्र गति लखी जान ||
* कहें सियाराम नत्थूराम ने,
सुनाई गाय,
मुख में सृष्टि दिखाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई,
यशोदा तेरे,
लाला ने मिट्टी खाई,
दौड़ मेरे साथ खेले,
नहीं दूर खेलने को जाय ||4||