भूत प्रेत भगाने का मंत्र | Bhoot Bhagane Ka Mantra

Bhoot Bhagane Ka Mantra In Hindi

आज के युग में भी कई लोग ऐसी रहस्यमयी घटनाओं का अनुभव करते हैं जिन्हें विज्ञान पूरी तरह से नहीं समझा सका है। भूत-प्रेत, नकारात्मक शक्तियाँ या अदृश्य ऊर्जा से प्रभावित होना एक आम विषय बन चुका है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में। ऐसे में "भूत भगाने का मंत्र" एक सशक्त साधन बन जाता है, जो व्यक्ति को इन नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति दिला सकता है।


Bhoot Bhagane Ka Mantra

भय से बचने के लिये भूत प्रेत नाशक मंत्र

* ॐ नमो नारायणाय *
श्लोक-
* स्थाने हृषीकेश तव प्रकीर्त्या,
जगत्प्रहृष्यत्यनु रज्यते च,
रक्षाँसि भीतानि दिशो द्रवन्ति,
सर्वे नमस्यन्ति च सिद्धसंघाः || गीता श्र० ११-३६

* ॐ नरसिहाय नमः,
* ॐ प्रचक्राय स्वाहा,
* ॐ विचक्राय स्वाहा,
* ॐ सुचक्राय स्वाहा,
* ॐ ज्वाला चक्राय स्वाहा,
* ॐ असुरान्तक चक्राय स्वाहा,
* ॐ महासुदर्शन चक्राय स्वाहा ||

इस श्लोक का इसी प्रकार १ लाख बार जप करने से प्रेत पीड़ा दूर होती है और कामना की सिद्धि होती है।
तथा निष्काम भाव से इस मंत्र का जाप करने वाले को भगवान का दर्शन होता है।

* श्रेयस्कर मार्ग प्रभु बतलाते हैं *

जो गीता भी न पढ़ सकें वे,
*कार्पण्य दोषोपहतस्वभावः || गीता अध्याय दो के सातवें इस श्लोक को किसी से याद करलें।
*पुनः नित्य रात को सोते समय हाथ मुख धोकर २१ बार बोलें।
 * श्रीकृष्णजी का ध्यान करते हुए सोवें, स्वप्न में प्रभु सभी बतला देगे । और भी ऐसे अनेक उपाय गुरुदेव श्री मुनिशानंद जी बताया करते हैं, विशेष जानकारी के लिये कृपया हमारे YouTube चैनल से जुड़े और Subscribe करें! 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url