मै भोला पर्वत का गाना लिरिक्स | Main Bhola Parvat Ka Lyrics

Main Bhola Parvat Ka Lyrics In Hindi

मैं भोला पर्वत" ये एक फेमस भजन है जो भगवान शिव की भक्ति में गाया जाता है। इस भजन के माध्यम से भक्त शिव जी के दिव्य स्वरूप और उनकी महिमा का स्मरण करते हैं। इसे गाने से मन में शांति, सुकून और संतुलन मिलता है। यह भजन मानसिक तनाव को दूर करता है और आध्यात्मिक उन्नति की ओर मार्ग दिखाता है। मन को स्थिर कर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में अग्रसर करे।


Main Bhola Parvat Ka Lyrics

Main Bhola Parvat Ka Song

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

 किसी राजा ते ब्याह करवाले,
मेरी गैल में रह पछतावेगी,
तेरी काया पड़ जा काली रे,
तेने याद मैल की आवेगी ||

मेरा कंबल का तक
ब्योत नहीं,
जाड़े में थर थर कांपेंगी,
मैं आंख तीसरी आला सु ||

 मेरे छोड़े किकर सांबहेंगी,
हठ छोड़ देने गोरी,
मेरी रहने दे गल्या की,
मैं जिंदगी ना दे सकता,
तने राज्य दे गल्या की ||

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

 तेरे हाथ में छाले पड़ जाएंगे,
जद भांग मेरी तू घोटेगी,
मेरे प्यार के रस में खोके तू,
सब हसदे हसदे ओटेगी ||

 मेरे भाग में लिखा
कालकूट का,
जहर पड़ेगा पीना रे,
तू देख देख के रोवेगी,
यो जीना भी के जीना रे ||

 परिवार नहीं मेरा,
यारी भूतर बैला की,
क्यों छोड़ के आवे सुख छोरी,
तू रानी महला की ||

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

गल नाग रवे निर्भाग रवे,
मेरे चौतरफे के आग  रवे,
मेरा गुरु अंगीरा ऋषि हो,
या अलबेले तांडव राग रवे ||

एक डमरू से एक लोटा से,
अरे एक यो कुंडी सोटा से,
तू प्रीत लगावे कड़े बता,
मेरा भाग कसूता खोटा से ||

मैं समझ सकू सारी,
पीड़ा तेरे नैना की,
क्यों भागी बने इस जीवन में,
तू काली रैना की ||

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

मैं भोला पर्वत का,
रे तू रानी महलो की,
तेरी मेरी पार पड़े ना,
बेशक लिखी पहला की ||

अन्य देवधिदेव महादेव के प्रसिद्ध भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now