हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमें लीरिक्स | He Surya Putra Shani Dev Lyrics

He Surya Putra Shani Dev Lyrics In Hindi

श्री सूर्यदेव पुत्र श्री शनिदेव जी को न्याय का देवता कहा जाता है। आमतौर पर आपने देखा होगा कि श्री शनिदेव जी के नाम से लोग डरना शुरू कर देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि श्री शनि देव की टेढ़ी नजर जिस किसी इंसान पर पड़ती है तो उसका जीवन परेशानियों से भर जाता है। हालांकि ज्योतिषविद दावा करते हैं कि श्री शनि देव की दया दृष्टि रहने से बड़े से बड़ा संकट नष्ट हो सकता है। शनिवार के दिन शनि की पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है।शनिवार के दिन इस आरती की स्तुति करने से बहुत ही शीघ्र लाभ मिलता है। प्रत्येक शनिवार को इसका पाठ कर भगवान श्री शनिदेव की कृपा अवश्य प्राप्त करना चाहिए।


He Surya Putra Shanidev Hame Lyrics

Hey Surya Putra Shani Dev Hamen

हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमें,
रखना करूणा की छांव में,
काँटा भी ना चूभने देना कभी,
कष्टों का हमारे पांवों में,
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे,
रखना करूणा की छांव में ||

हमको ना कभी परखना तुम,
प्रभु द्रष्टि दया की रखना तुम,
जग सागर पार करा देना,
बैठा के सुखो की नावों में,
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे,
रखना करूणा की छांव में ||

सब आपके है कोई गैर नहीं,
तुम रखते किसी से बैर नहीं,
प्रभु आप के नाम का डंका तो,
बजता है सभी दिशाओ में,
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे,
रखना करूणा की छांव में ||

शुभ चरण जब आप आते हो,
मन भक्त का जित के जाते हो,
वो रुकना सके बुलाते है,
जिसे आप शिगनापुर गांव में,
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे,
रखना करूणा की छांव में ||

हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमें,
रखना करूणा की छाव में,
कांटा भी ना चूभने देना कभी,
कष्टों का हमारे पांवों में,
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे,
रखना करूणा की छांव में ||

कृपया हमारे YouTube परिवार के सदस्य बने कृपया Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now