तेरा पल पल बीता जाए लिरिक्स | Tera Pal Pal Beeta Jaye Lyrics

Tera Pal Pal Beeta Jaye Lyrics In Hindi
तेरा पल - पल बीता जाये ,मुख से जपले नमः शिवाय,
तेरा पल - पल बीता जाये ,
मुख से जपले नमः शिवाय ||
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ||
शिव - शिव तुम हृदय से बोलो ,
मन मन्दिर का पर्दा खोलो,
अवसर खाली न जाय ,
मुख से जपले नमः शिवाय ||
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ||
ये दुनिया पंछी का मेला,
समझो उड़ जाना है अकेला,
तन मन साथ न जाय,
मुख से जपले नमः शिवाय ||
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ||
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी,
पिंजरा प्राण रह जाये,
मुख से जपले नमः शिवाय ||
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ||