जिसको राम नाम रटना पसन्द है लिरिक्स | Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai Lyrics

Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai Lyrics

Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai Lyrics In Hindi

जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

सिर्फ नाम देगा सहारा,
झूठी दुनिया से,
करले किनारा,
राम जी की रजा में,
जो रजामंद है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसकों राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

मन के मंदिर में,
राम को बसा लो,
अपनी मुक्ति का,
रास्ता बना लो,
जिसके कट जाते,
चोरासी फंद है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसकों राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

स्वर्ग जाने की,
इच्छा ना होती,
मुक्ति पाने की,
इच्छा ना होती ||

भाव भक्ति से मिलता,
परमानन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसकों राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now