जिसको राम नाम रटना पसन्द है लिरिक्स | Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai Lyrics

Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai Lyrics In Hindi
जिसको राम नाम,रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
सिर्फ नाम देगा सहारा,
झूठी दुनिया से,
करले किनारा,
राम जी की रजा में,
जो रजामंद है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसकों राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
मन के मंदिर में,
राम को बसा लो,
अपनी मुक्ति का,
रास्ता बना लो,
जिसके कट जाते,
चोरासी फंद है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसकों राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
स्वर्ग जाने की,
इच्छा ना होती,
मुक्ति पाने की,
इच्छा ना होती ||
भाव भक्ति से मिलता,
परमानन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसकों राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||
जिसको राम नाम,
रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी,
आनंद ही आनंद है ||