खाटू जाने वालों का हर काम हो गया लिरिक्स | Khatu Jaane Walo Ka Kaam Ho Gaya Lyrics

Khatu Jaane Walo Ka Kaam Ho Gaya Lyrics In Hindi
* खाटू जाने वालों का,हर काम हो गया,
जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* खाटू जाने वालों का,
हर काम हो गया,
जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* आन, मान, सम्मान,
प्रतिष्ठा देते पल में सबको,
जो कोई माँगे धन और दौलत,
भरते उसके घर को ||
* जिसने माँगा इनको,
उनका श्याम हो गया,
जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* रिंगस से खाटू नगरी तक,
लंबी लगें कतारें,
लाखों आवें नर और नारी,
जय श्री श्याम उचारे ||
* निशान चढ़ाया जिसने,
वो भवपार हो गया,
जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* श्याम कुंड का देख नज़ारा,
मन में उत्साह भारी,
आकर नहाते श्याम प्रेमी,
जहाँ प्रगटे लखदातारी ||
* रूपावती की धारा में,
उद्धार हो गया,
जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* खाटू वाले श्याम धनी की,
महिमा जग में न्यारी,
जो भी आता दर पर इनके,
भरते झोली खाली ||
* दीपक पर बाबा तेरा,
उपकार हो गया,
जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||
* जो गया है खाटू नगरी,
मालामाल हो गया ||