दिन होली का है आया लिरिक्स | Din Holi Ka Hai Aaya Lyrics

Din Holi Ka Hai Aaya Lyrics In Hindi
होली का पर्व आते ही हर जगह रंग, गुलाल और भक्ति से भरे गीत गूंजने लगते हैं। ऐसे में भक्तिपूर्ण होली गीत "दिन होली का है आया" की मांग भी बढ़ जाती है। यह भजन होली के उल्लास को दर्शाता है और राधा-कृष्ण की लीला का वर्णन करता है। यदि आप इस होली गीत के संपूर्ण लिरिक्स (Lyrics) खोज रहे हैं, तो आप सही स्थान पर हैं।दिन होली का है आया लिरिक्स हिन्दी में
दिन होली का है आया,ब्रज में मिलके रंग जमाया,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
दिन होली का है आया,
ब्रज में मिलके रंग जमाया,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
चाहे गोकुल का तू छोरा,
मोहन नटवर नन्द किशोरा,
आज बरसाने में होगी तेरी हार जी,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
तुमको कर दे पानी पानी,
तो देखे राधा रानी,
है छुपके छुपाके जिससे तेरा प्यार जी,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
तुमको कर दे पानी पानी,
तो देखे राधा रानी,
है छुपके छुपाके जिससे तेरा प्यार जी,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
सारा देखेगा बरसाना,
कैसे पीटता है दीवाना,
कर दे तरबतर,
पिचकारी मार मार जी,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
सारा देखेगा बरसाना,
कैसे पीटता है दीवाना,
कर दे तरबतर,
पिचकारी मार मार जी,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
आया कमलसिंह ले टोली,
हम भी छोड़े ना हम जोली,
आज लट्ठों से करेगे सत्कार जी,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||
आया कमलसिंह ले टोली,
हम भी छोड़े ना हम जोली,
आज लट्ठों से करेगे सत्कार जी,
होली खेलनी पड़ेगी लट्ठमार जी ||