जीवन का भरोसा नहीं लिरिक्स | Jeevan Ka Bharosa Nahi Lyrics

Jeevan Ka Bharosa Nahi Lyrics

Jeevan Ka Bharosa Nahi Lyrics In Hindi

जीवन का भरोसा नही,
कब मौत आ जायेगी,
जीवन का भरोसा नही,
कब मौत आ जायेगी,
काया और माया तेरी,
तेरे साथ न जाएगी,
काया और माया तेरी
तेरे साथ न जाएगी ॥

जीवन का भरोसा नही,
कब मौत आ जायेगी,
काया और माया तेरी,
तेरे साथ न जाएगी ॥

काया पे गुमान न कर,
ये माटी का खिलौना है,
काया पे गुमान न कर,
ये माटी का खिलौना है ॥

तेरा और मेरा छोड़,
तेरी जीवन ज्योति बुझ जायगी,
तेरा और मेरा छोड़ 
तेरी जीवन ज्योति बुझ जायगी ॥

जीवन का भरोसा नही,
कब मौत आ जायेगी,
काया और माया तेरी,
तेरे साथ न जाएगी ॥

दौलत पे गुमान न कर 
ये हाथ का मैंला है,
दौलत पे गुमान न कर,
ये हाथ का मैंला है ॥

राजा है या रंक कोई,
सब किस्मत का खेला है,
राजा है या रंक कोई,
सब किस्मत का खेला है ॥

झूठी है ये माया नगरी,
सब पल में पल में पलट जाएगी,
जीवन का भरोसा नही,
कब मौत आ जायेगी,
काया और माया तेरी,
तेरे साथ न जाएगी ॥

दो दिन का मेला है,
सब माया का ठेला है,
दो दिन का मेला है,
सब माया का ठेला है,
दो दिन का मेला है,
सब माया का ठेला है॥
जाए नही साथ कोई.
तुजे  जाना अकेला है ॥

जाए नही साथ कोई,
तुजे  जाना अकेला है,
पलक झपकते ही,
दुनिया तुझे ठुकराएगी ॥

जीवन का भरोसा नही,
कब मौत आ जायेगी,
काया और माया तेरी,
तेरे साथ न जाएगी ॥

रिस्तो का भरोसा न कर,
दुनिया से तू आशा न कर,
रिस्तो का भरोसा न कर,
दुनिया से तू आशा न कर ॥

तुझे तरना हो भव सागर,
गुरु जी का तू सुमिरन कर,
तुझे तरना हो भव सागर,
गुरु जी का तू सुमिरन कर॥

भक्ति की शक्ति से,
तेरी जीवन नैया तर जायेगी,
भक्ति की शक्ति से,
तेरी जीवन नैया तर जायेगी॥

जीवन का भरोसा नही,
कब मौत आ जायेगी,
काया और माया तेरी,
तेरे साथ न जाएगी ॥

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now