मेरे राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स | Mere Ram Mere Ghar Aayenge Lyrics

Mere Ram Mere Ghar Aayenge Aayenge Prabhu Aayenge Lyrics

Ram Ghar Aayenge Lyrics In Hindi

मेरे राम मेरे घर आएंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे,
प्रभु के दर्शन की आस है,
और भीलनी को विश्वास है,
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||

अंगना रस्ता रोज बुहार रही,
खड़ी खड़ी वो राह निहार रही,
मन में लगन, भीलनी मगन,
मन में लगन, भीलनी मगन,
भीलनी को भारी चाव है,
और मन में प्रेम का भाव है,
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||

ना जानू सेवा पूजा की रीत,
क्या सोचेंगे मेरे मन के मीत,
शर्मा रही, घबरा रही,
शर्मा रही, घबरा रही,
वो भोली भाली नार है,
प्रभु को भोलों से प्यार है,
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||

चुन चुन लायी खट्टे मीठे बेर,
आने में क्यों करते हो प्रभु देर,
प्रभु आ रहे, मुस्का रहे,
प्रभु आ रहे, मुस्का रहे,
प्रभु के चरणो में गिर पड़ी,
और असुअन की लागी झड़ी
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||

असुअन से धोए प्रभु जी के पैर,
चख चख कर के खिला रही थी बेर,
प्रभु खा रहे, मुस्का रहे,
प्रभु खा रहे, मुस्का रहे,
इक प्रेम के वश में राम है,
और प्रेम का ये परिणाम है,
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||

प्रभु तेरी खातिर अटक रहे थे प्राण,
मुक्ति दे दो मुझको कृपा निधान,
लेलो शरण, अपनी चरण,
लेलो शरण, अपनी चरण,
शबरी से बोले राम है,
जा खुला तेरे लिए धाम है,
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||

जो कोई ढूंढे प्रभु को दिन और रात,
उसे ढूंढ़ते इक दिन दीनानाथ,
हरी को भजो, सुमिरन करो,
हरी को भजो, सुमिरन करो,
बिन्नू यह निश्चय जान लो,
तुम प्रभु को अपना मान लो,
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||

मेरे राम मेरे घर आएंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे,
प्रभु के दर्शन की आस है,
और भीलनी को विश्वास है,
मेरे राम मेरे घर आयेंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे ||


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url