हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए लीरिक्स | Har Janm Me Dadi Tera Sath Chahiye Lyrics

हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,
सर पे मेरे मात तेरा हाथ चाहिए ।
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,

मेरी आँखों में ज्योत तुमसे है
मेरे जीवन में मौज तुमसे है
रूठे सारी दुनिया, तुम रूठना नहीं,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,..

मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
मेरी सांसो में तुम समाये हो ।
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे,
सपनो में आते रहो, वो रात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,

मुझपे तेरी किरपा यु कम न है
फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है ।
मर ना जाये श्याम तुम्हे याद करके,
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,


Har Janm Me Dadi Tera Sath Chahiye Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now